
अग्निपथ के विरोध में मेरठ में दूसरे दिन भी युवाओं का प्रदर्शन
मेरठ- 17 जून। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को मेरठ में दूसरे दिन भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर शुक्रवार शाम को युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। विरोध प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा कि वे सालों से आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। ऐन वक्त पर केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्हें रोजगार से पहले ही बेरोजगार बना दिया है। इस दौरान युवाओं ने जय जवान, जय किसान के नारे लगाए।
युवाओं ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल नहीं करती, उनका विरोध जारी रहेगा। युवाओं ने सवाल उठाया कि चार साल बाद हम युवा कहां जाएंगे। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। सरकार को नेताओं की पेंशन भी बंद करनी चाहिए। विधायक, सांसदों के सारे भत्तों में भी कटौती की जाए। इस दौरान तरूण, संजय, अमित, अजय, शैंकी आदि उपस्थित रहे।



