कोलकाता- 25 मई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। विभाग ने बताया है कि समुद्र तल पर बने निम्न दाब की वजह से मानसूनी अक्ष रेखाएं लंबी हो गई हैं और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड और बिहार में भी गुरुवार से शनिवार तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जबकि दिनभर बारिश होगी। समुद्र से मछुआरों को वापस लौटने को कहा गया है और आम लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि भारी बारिश और आंधी तूफान के बीच पेड़ आदि गिरने की आशंका है। इससे सड़क यातायात के साथ रेल और हवाई यातायात भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे। जान-माल के नुकसान की भी आशंका है।
