हृदय रोगियों को दिल्ली जैसी सुविधा अब बिहार में, ओपीडी का शुभारंभ

पटना। भारत के प्रसिद्ध सीटीवीएस सर्जन, डॉ. जेड. एस. मेहरवात कार्यकारी निदेशक एवं एचओडी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ओखला,नई दिल्ली ने श्री साई अस्पताल (हार्ट यूनिट) में अपनी ओपीडी शुरू की है। जहां ओपीडी में पहले दिन 55 मरीजों की जांच की गई। श्री साई अस्पतात (हार्ट यूनिट) में डॉ. जेड.एस. मेहरवाल महीने में एक बार सीटीवीएस ओपीडी करते रहेंगे। यह ओपीडी पटना क्षेत्र और उसके आसपास के रोगियों को हृदय संबंधी समस्याओं से संबंधित परामर्श प्राप्त करने में मदद करेगी। तथा उन्हें दिल्ली की यात्रा अब नहीं करनी पड़ेगी। डॉ. जेड. एस. मेहरवाल फोर्टिस एस्कॉट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में डॉक्टरों की संस्थापक टीम का हिस्सा है। उनके पास 30,000 से अधिक सर्जरी के साथ कार्डियक सर्जरी में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें जटिल हृदय ऑपरेशन और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD) शामिल हैं। वह देश में कई नए कार्डियक ऑपरेशन में अग्रणी है। डॉ. मेहरवाल को कार्डिएक सर्जरी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं। श्री साई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की मैंने हमेशा एक ऐसा अस्पताल बनाने का सपना देखा है जिसके द्वारा मेरे राज्य स्वास्थ्य सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खा सकें, और लागत प्रभावी तरीके से प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच में आ सकें निरंतर प्रयासों, कड़ी मेहनत एवं समर्पण के साथ, मैंने श्री साई अस्पताल और श्री साई अस्पताल (हार्ट यूनिट) की स्थापना की। बिहार के लोगों को सर्वोत्तम संभव व्यक्तिगत चिकित्सा सेवाओं की सेवा उपलब्ध करने के लिए. पिछले कई वर्षों में, हम लगातार अपनी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और कई लोगों को ठीक किया है। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए भारत के प्रसिद्ध सर्जन डॉ जेड. एस. मेहरवाल कार्यकारी निदेशक और एचओडी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, श्री साई हॉस्पिटल हार्ट यूनिट में आज से ओपीडी की सुविधा शुरू की है। अब बिहार के लोगों को गंभीर हृदय सम्बन्धी समस्याओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। श्री साईं अस्पताल के डॉ. यू. एन. सिंह चिकित्सा निदेशक और हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया की बिहार में हृदय सम्बंधित रोगियों की समस्या बहुत ज्यादा है, खास कर माध्यम वर्गीय परिवार में बहुत देखी गयी है, श्री साई हॉस्पिटल हार्ट यूनिट का एक ही प्रयास है की गंभीर और जटिल हृदय सम्बंधित समस्या से ग्रसित मरीजो को बार बार बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी वे सभी मरीज जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी। वे इस ओपीडी के माध्यम से राय ले सकते हैं। डॉ मेहरवाल ने कहा, “फोर्टिस एस्कॉर्ट्स और श्री साई अस्पताल के बीच संबंध न केवल हृदय संबंधी उपचार प्रदान करने के लिए है, बल्कि उन सभी रोगियों को भी लाभ देने के लिए है। जिन्हें तुरंत देखभाल उपचार के संदर्भ में टेली-वीडियो परामर्श की आवश्यकता होगी। हम अन्य विशिष्टताओं के लिए भी इसी तरह की देखभाल का विस्तार करने के लिए इस साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे।”



