
हिंदू युवा वाहिनी संगठन की जिला बैठक कानिवाड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित की गई
8 अगस्त : हिंदू युवा वाहिनी संगठन की जिला बैठक कानिवाड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संजय जी बोराणा,रानीवाड़ा से जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी कागमाला,की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला उपाध्यश इंद्र्राम ने बताया कि आज की बैठक में संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें संगठन का विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित की एवं सभी विधानसभा तहसील स्तर पर बैठक आयोजित कर तहसील कार्यकारिणी बनाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा
इस बैठक में सभी पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री संजय जी बोराना जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी रानीवाड़ा,, काग माला,, जिला संगठन महामंत्री दिनेश जी बारोट जिला उपाध्यक्ष इंद्रमल जी गर्ग जिला मंत्री प्रवीण देवासी जिला उपाध्यक्ष घनश्याम जी सुंदेशा तहसील अध्यक्ष देवेंद्र जी गर्ग परशुराम जी तहसील अध्यक्ष सायला पारसाराम जी,, आहोर तहसील अध्यक्ष भैराराम जी, गजेंद्र सिंह राठौड़,, रानीवाड़ा तहसील अध्यक्ष अमृत जी मांगीलाल जी माली सायला तहसील सायला तहसील मंत्री राजेश सोनी विक्रम सोनी दिनेश सोनी भरत जी थलवाड़ मौजूद रहे