हार कर भी उन्होंने हमारा दिल जीत लिया: प्रधानमंत्री
06/08/2021Last Updated: 06/08/2021
0 Less than a minute
6 अगस्त : 05 AUG 2021. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भले ही दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“भले ही दीपक पुनिया मामूली अंतर से कांस्य पदक हार गए, लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है। वे धैर्य और प्रतिभा के पावरहाउस हैं। दीपक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।