
हमारी सरकार बनी तो माय बहिन योजना शुरू करेंगेः तेजस्वी यादव
मधुबनी- 24 जनवरी। अगर हमारी सरकार बनी, तो माय बहिन योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ढ़ाई हजार रुपये देंगे उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मधुबनी जिला के श्रीकृष्ण यादव उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के प्रांगण में राजद के द्वारा आयोजित भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के 101वीं जयंती समारोह में कही। आगे तेजस्वी यादव अपने संबोधन के दौरान जोरदार तरीके से राज्य एवं केन्द्र की एनडीए सरकार पर हमलावर दिखे। तेजस्वी ने कहा कि स्वः कपूर्री ठाकुर के राजनीतिक प्रतिबद्धता एवं गरीब गुरबों के प्रति उनकी पीड़ा की चर्चा उन्होंने अपने माता पिता से सुनी है।पिता लालू प्रसाद यादव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके ही तरह फिरकापरस्त ताकतों के साथ वे कभी समझौता नहीं करेंगे। गरीबी, मॅहगाई और बेरोजगारी को जन जन का दुश्मन बताते हुए कहा कि जनता का पैसा जनता को जाय, इसको लेकर उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को माई बहिन योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। साथ ही आमजनों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली,सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर 1500 रुपये एवं गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में दिया जायेगा। हाल फिलहाल राजद में शामिल पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल के सैकड़ों समर्थकों का नाम लेकर उनके राजद में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेपर लिक कराने वाली इस सरकार के अधिकारी लोगों की नहीं सुन रहे हैं। शुक्रवार को भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की राज्य स्तरीय 101वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर राजद के नेताओं,कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों की अपाड़ भीड़ उमड़ पड़ी। सभा के शुरुआती दौर में राजद के युवा नेता एवं प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मंच एवं सभा स्थल को सुव्यवस्थित कराने का कमान संभालते दिखे। दलितों,पिछड़ों एवं अति पिछड़े समुदाय के अधिकांश नेताओं को मंच से अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर दिया गया। सभा को सांसद डा. फैयाज अहमद,पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली असरफ फातमी,पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी, सांसद मनोज झा,पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल,पूर्व मंत्री बीमा भारती,आलोक मेहता,पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ,विधायक भोला यादव,उदय नारायण चोधरी,सांसद संजय यादव,मंत्री ललित यादव,रितु जायसवाल,राम लखण राम रमण,पूर्व मंत्री जय प्रकाश नारायन यादव,पूर्व सांसद अनिल सहनी,विधायक भारत भूषण मंडल,हनुमान प्रसाद राउत, हरिभूषण राउत,विष्णु देव भंडारी,प्रशांत राम नारायण मंडल समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर भारी संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।



