
बेगूसराय । शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षा मंत्रालय के अधीन एनसीपीयूएल तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन आने नाइलेट के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे आदर्श परिकल्पना कम्प्यूटर सेंटर पोखरिया में कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व और उपलब्धता पर परिचर्चा में भाग लिया। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता संबंधी कविता व भाषण दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अख्तर मेमोरियल एकेडमी के निदेशक व प्रसिद्ध चिकित्सक डा जावेद ने कहा कि समाज को शिक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा अपनी योग्यताओं को संवार कर पेश करना चाहिए। चूंकि हमारी असल पहचान शिक्षा ही दर्शाती है।मौके पर दारे अरकम पब्लिक स्कूल के निदेशक व सर्जन डॉ जमशेद अहसन कैसर से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा प्राप्त कर अपनी योग्यताओं को दर्शाना चाहिए। ईश्वर ने हमें आजाद किया है कि हम चाहें तो नफा देने वाली शिक्षा को हासिल कर पूरे देश और इंसानियत को फायदा पहुंचा सकें या हम शिक्षा का दुर्पयोग कर लोगों को नुक्सान पहुंचाएं। चूंकि अंत में हमें ईश्वर को अकेले जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है।मौके पर पैगाम ए अमन कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर हम लोग उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। साथ उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।जिसकी बदौलत हर जंग जीती जा सकती है। साथ ही कहा कि आदर्श परिकल्पना ने कम्प्यूटर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में हर हुनर को पैदा करने में सफलता पाई है। इसके लिए प्रबंधन, शिक्षक सभी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तबस्सुम खान, अताउल्लाह,मो आफताब, रजिया खातून,इंतेशार अहमद,सना रब्बानी, आमिर हुसैन,आरजू शगूफा, लक्ष्मी कुमारी, शबनम जरीन, फौजिया खातून, राशिद रब्बानी, दिलकश खातून,मो सज्जाद, तमन्ना प्रवीण को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आदर्श परिकल्पना के सचिव मो आरिफ हुसैन,अध्यक्ष शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष सह सेंटर इंचार्ज इनाम, फैकल्टी सौबान अहमद,मो फैजान, रक्शिंदा अंजुम, उर्दू शिक्षक फरजाना प्रवीण,असद मुर्तजा मेराज इकबाल राजा सहित अन्य उपस्थित थे।



