
स्व: एस.एन सुब्बाराव की स्मृति में SP ने बच्चों को दिए अध्यापन कार्य में सफलता के सुझाव
मुरैना- 29 दिसम्बर। प्रसिद्ध सर्वोदय कार्यकर्ता समाजसेवी महात्मा गांधी सेवा आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय एसएन सुब्बाराव की स्मृति में गुरुवार से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय बाल आनंद महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बच्चों को अध्यापन कार्य में सफलता के सुझाव दिए। इस अवसर पर बच्चे भी पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए।
बाल आनंद महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बागरी ने परीक्षाओं से पहले सफल होने के लिए तैयारियां कैसे करें, इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि याद करके जाते हैं लेकिन उसे भूल भी जाते हैं। इस पर कई बच्चों ने भोलेपन से कहा कि हां भूल जाते हैं कुछ याद रहता है कुछ याद नहीं रहता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात को सोने से पहले आप अच्छी तरह से पढ़ाई करके सोया करेंगे तो आपको परीक्षाओं में सब कुछ याद रहेगा, कुछ भी भूलेंगे नहीं। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को समझाते हुए यह भी कहा कि नोट बनाकर पढ़ें, याद करें तो आपको परीक्षाओं में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। श्री बागरी ने बच्चों से पूछा कि उन्हें सपने किस तरह के आते हैं तो कई बच्चों ने कई तरह के सपने आने की बातें मासूमियत के साथ कहीं। तब पुलिस अधीक्षक ने कहां की सोने से पहले आप सब बच्चे मन लगाकर अध्यापन कार्य करें, पढ़ाई करें तो फिर आपको सपने भी पढ़ाई अध्यापन कार्य के ही आएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि निश्चित रूप से बाल आनंद महोत्सव बच्चों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाने का प्रशंसनीय कार्य है। इस तरह के लाभदाई ज्ञानवर्धक उत्साहवर्धक कार्यक्रमों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है , जो भविष्य में इन बच्चों की आगे की शिक्षा पढ़ाई में भी काम आता है। यहीं पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी गांधी आश्रम के सदस्य कैलाश मित्तल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।
कार्यक्रम में मंचासीन विशिष्ट अतिथियों ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला, शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार जेपी पाराशर एवं श्रीराम शर्मा का भी शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एल एन त्यागी ने किया। महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान कर उन्हें शहद,सरसों का तेल,जूट का थैला,बाल आनंद महोत्सव को लेकर भाई जी के ऊपर तैयार की गई एक स्मारिका भी भेंट की। कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष पुखराज नरेश सिंह सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहौर,समर्पित डकैत बहादुर आदि उपस्थि थे।



