मधुबनी- 07 जनवरी। 18 वीं वाहिनी एसएसबी राजनगर के बैनर तले महुलिया समवाय के अधीन मोतनाजे बीओपी परिसर में जीविका जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 18 वीं वाहिनी राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा एवं सहायक कमांडेन्ट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसबी एवं जीविका दीदियों के संयुक्त रूप से काम करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट कुलदीप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के जागरूकता से उपस्थित सीमा क्षेत्र में सैकड़ों बेरोजगार दबे कुचले एवं निः सहाय महिलाएं जीविका समूह से जुड़ कर अधिक से अधिक लाभांवित हुए हैं।
उन्होने कहा कि एसएसबी के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में जीविका दीदी भी बखूबी सामाजिक दायित्व निभा रही हैं। मालुम हो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 148 ग्राम संगठनों के माध्यम से कुल-1993 स्वयं सहायता समूह का गठन एवं उन्हें बैंक से जुड़ाव करते हुए 27 करोड़ से अधिक का ऋण जीविका समूह के दीदियों को स्वीकृति कराया गयी है। साथ ही एसजेवाय से भी 217 जीविका दीदियों को भी लाभांवित किया जा चुका है।
मौके पर निरीक्षक अश्वर मोहन लाल,18वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक कमांडेन्ट कुलदीप सिंह,निरीक्षक अश्वर मोहन लाल,सहायक उप-निरीक्षक संजय कुमार,मुख्य आरक्षी विनोद कुमार,जीविका बीडीएम धनंजय कुमार,एरिया कॉर्डिनेटर डॉ प्रभाकर चोधरी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रंजीत कुमार,राम लक्ष्मण यादव सीएफ,सीमा वर्मा सीएफ,सुरुचि दीदी,अनिला दीदी, रीता दीदी,शिला दीदी,राजकुमारी दीदी समेत सैकड़ों अन्य जीविका दीदियां भी उपस्ािित थीं।