सरपंच पुत्र को मंहगा पड़ा रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना, ग्रामीणों ने करवा दी शादी

बेगूसराय- 28 जुलाई। बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र स्थित एकंबा पंचायत के सरपंच पुत्र को रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया तथा ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर मंदिर में शादी करवा दी। घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित शकरपुरा गांव की है।

बताया जा रहा है कि प्रेमिका करिश्मा के पिता परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं तथा लड़की शकरपुरा में अपने चाचा-चाची की देखरेख में रहती है। करीब दो माह पहले एकंबा पंचायत के सरपंच शेखाटोला निवासी तेतर सहनी के पुत्र पप्पू कुमार एवं करिश्मा की मुलाकात गढ़पुरा के हरिगिरि धाम मंदिर परिसर में हुई थी। इस दौरान फोन पर बातचीत होते-होते प्रेम में जीने-मरने की कसम खाने के बाद पप्पू का इश्क परवान चढ़ा और वह प्रेमिका से मिलने उसके घर शकरपुरा बुधवार की आधी रात में पहुंच गया।

इसकी भनक लगते हैं स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया तथा प्रेमी की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने जबरन प्रेमी-प्रेमिका की शादी मंदिर में करवा दी। जानकारी मिलने के बाद सरपंच अपने ग्रामीण के साथ वहां पहुंचा और पुत्र को वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उसे निराश लौटना पड़ा। इसके बाद सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर हसनपुर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मंदिर में लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी, लोगों ने जब सही जानकारी दी तो पुलिस को वापस लौटना पड़ा। फिलहाल सरपंच अपने पुत्र और पुत्रवधू को घर नहीं लाने की बात पर अड़े हुए हैं तथा दोनों गांव के अभिभावकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!