
सड़क दुर्घटना में दादी व पोते की दर्दनाक मौत
मुंबई- 19 अप्रैल। तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से दादी और 5 साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार दोपहर विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी में हुआ।मिली जानकारी के अनुसार,ग्लोबल सिटी क्षेत्र विरार के पश्चिमी भाग में स्थित है।नगर पालिका की ओर से इस क्षेत्र में अभी भी पानी की आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्रवासियों को टैंकर के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे क्षेत्र में पानी का टैंकर आया।उसी समय अमरावती यादव (57) अपने 5 वर्षीय पोते विवान यादव को स्कूल से ला रही थीं, टैंकर पीछे की ओर मुड़ते समय बालक और दादी दोनों टैंकर के पहिए के नीचे आ गए। इसमें विवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.इस घटना के बाद टैंकर चालक फरार है। अर्नाला सागरी पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और नागरिकों का आरोप है कि टैंकर चालकों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस माह टैंकर दुर्घटना की यह दूसरी घटना है। 02 अप्रैल को,विरार के जकात नाका में एक टैंकर ने दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे एक जोड़े को कुचल दिया। जिससे किरण टाक (35) नाम की एक महिला की मौत हो गई।



