
संसद चलाने में रोड़ा बन रही है विपक्षी पार्टियां,”यह लोकतंत्र और नागरिकों का अपमान”: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली 3 अगस्त: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग संपन्न हुई जिसके अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों को संसद के लिए दुश्मन बताया है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां ना संसद की कार्यवाही में शामिल होती है और ना ही विकास के कार्य हमें करने दे रही है वे आए दिन धरना प्रदर्शन करते हैं जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ता है इससे पहले भी 27 जुलाई को भाजपा संसदीय मीटिंग संपन्न हुई थी जिसमें नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी बताना चाहेंगे कि संसद के अंदर सरकार द्वारा की जा रही जासूसी कांड को लेकर भारी विरोध है और दूसरी ओर किसानों का धरना प्रदर्शन भी सर दर्द बना हुआ है अगस्त महीने के पहले कार्य दिवस सोमवार को विपक्षी पार्टी द्वारा भारी हंगामा किया गया जिसकी वजह से संसद की कार्रवाई स्थगित की गई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता का अपमान है.