
श्री साई हॉस्पिटल के 10वर्ष पूरे होने पर आयोजित फ्री हेल्थ चेक उप वीक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
पटना- 02 अप्रैल। पिछले 25 मार्च 2022 को श्री साई हॉस्पिटल ने बिहार वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देते हुए अपने 10 वर्ष पूर्ण किए। जिस उपलक्ष्य में श्री साई हॉस्पिटल द्वारा 28 मार्च 2022 से 01 अप्रैल 2022 तक फ्री हेल्थ चेक उप OPD का आयोजन किया गया. इस फ्री OPD वीक में 732 मरीजों ने श्री साई हॉस्पिटल के अनुभवी एवं प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा परामर्श लिया और लभान्वित हुए. इस मौके पर श्री साई हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की “हम पर अपना भरोसा बनाये रखने के लिए मैं पुरे बिहारवासिओ को धन्यवाद देता हूँ. इस उपलब्धि के लिए श्री साई हॉस्पिटल के सभी कर्मठ कर्मचारी एवं अनुभवी डॉक्टरों का अतुल्य योगदान रहा है. हम 10 साल से ईमानदारी से आपके स्वास्थ की सेवा करते आ रहे है और निरंतर ये प्रयास जारी रखेंगे. श्री साई हॉस्पिटल NABH द्वारा मरीजों की सुरक्षा एवं इलाज की गुणवत्ता हेतु भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है. इस मौके पर बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर्स – डॉ. शेखर कुमार, डॉ. पी. सी वर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. हर्ष वर्धन डॉ. उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ अमीत कुमार बंका आदि उपस्थित थे. डॉ. शेखर कुमार ने कहा- गंभीर मरीजों का अति आधुनिक उपकरणों से बेहतरीन इलाज करने के लिए श्री साई हॉस्पिटल आज पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया की श्री साई हॉस्पिटल में लगभग सभी बैंक एवं पी एस यु कर्मचारी, हेल्थ इन्शुरन्स एवं TPA कार्ड धारक मरीजों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है. डॉ उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया की श्री साई हॉस्पिटल में बिहार के सबसे आधुनिक कैथलैब एवं बेहतरीन हृदय विशेषज्ञों की टीम द्वारा एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर लगाने की सुविधा दी जाती है.



