कानपुर- 20 नवम्बर। चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा के इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन वाले मोहल्ले में सोमवार को नशेड़ी पिता ने अपने बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश कर रही है। हत्या की वजह शराब पीने का विरोध करने का मामला प्रकाश में आया है।
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि हरिरवा निवासी 25 वर्षीय दीपक निषाद का सोमवार सुबह शराब पीने को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपित गणेश निषाद ने अपने बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की मौसी की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उसकी हत्या किस औजार से की गई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपित की गिरफ्तारी के बाद की जाएगी। आरोपित की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।