
क्राइम
वीडियो वायरल करने मामले में आरोपित 2 भाई गिरफ्तार
मुरादाबाद-15 दिसम्बर। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र की युवती का कुवैत से वीडियो वायरल करने के आरोपित दो भाईयों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। युवती की मां ने मंगलवार को मूंढापांडे थाने में सरकड़ा खास निवासी आरोपित इंतेजार और उसके तीन भाई नावेद, अथर और परवेज के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें महिला ने बताया कि इंतेजार ने उसकी बेटी के नहाते समय के फोटो खींच लिए थे। एक माह से आरोपित इंतेजार कुवैत से उसके बेटे के मोबाइल पर बेटी के नग्न अवस्था के फोटो और वीडियो भेज रहा है। आरोपित ने वीडियो और फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी वायरल कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित अथर और नावेद को गिरफ्तार कर लिया।



