
विवाहित महिला से एकतरफा प्रेम मे पागल बना आशिक महिला को लगायी आग
मोतिहारी- 16 दिसम्बर। जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां 35 वर्षीय एक विवाहिता के प्यार में सनकी बने प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जलाने का प्रयास किया है।
पुलिस के मुताबिक उक्त गांव की अर्चना कुमारी (काल्पनिक नाम) के प्यार में पागल आशिक ने अपने प्रेमिका को पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास शुक्रवार को किया। घोडासहन थाना क्षेत्र के विजयी गांव के दानीस आलम ने महिला के घर पहुंचा और उस वक्त महिला खाना बना रही थी। इसी बीच वह उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। जब उक्त महिला ने हल्ला किया तो ग्रामीणों ने आग बुझाई।इसके बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।घायल महिला को दो पुत्र व एक पुत्री है । उसके पति बाहर मजदूरी करते है।
हमलावर दानिश आलम को कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।घायल महिला ने बताया कि वह फोन पर कई बार मुझसे बात करना चाहता था। लेकिन जब मैंने बात करने से मना किया तो न सिर्फ मुझे, बल्कि मेरे पति, मेरे ससुर को भी मारने की धमकी दी। बुरी तरह से घायल महिला ने बताया कि वह मेरे पति और ससुर की दुकान को भी जलाने की धमकी दे रहा था। वह पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है।



