नई दिल्ली- 10 अक्टूबर। दिल्ली हाई कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली की ओर से आयोजित समारोह के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज की विभिन्न छात्राओं के वाशरूम में कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली आईआईटी और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए दिल्ली पुलिस को आरोपितों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर दो हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
हाई कोर्ट ने एक अखबार की खबर पर संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर इलाके में कालेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित विभिन्न उत्सवों में महिला प्रतिभागियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किया जाना जरूरी है, ताकि इस तरह के कृत्यों का सामना करने के किसी भी डर के बिना छात्राएं ऐसे आयोजनों में भाग ले सकें। कोर्ट ने कहा कि इस तरह के प्रकरण से पीड़ित छात्राएं परेशान हैं और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो के प्रसार और इसके दुरुपयोग ने स्वाभाविक रूप से उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं।