लालू की मौजूदगी में जगदानंद को मिली बिहार प्रदेश RJD की कमान

पटना- 21 सितंबर। राजद के प्रदेश कार्यालय में आज हुई राजद राज्य परिषद की बैठक में जगदानंद सिंह को एक बार फिर से राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित तमाम वरीय राजद नेताओं ने जगदानंद को बधाई दी।

जगदानंद को राजद के प्रदेश अध्यक्ष की दोबारा कमान मिलने पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैठक में जगदानंद की कार्यकुशलता और नेतृत्व कौशल की सराहना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि जगदानंद के नेतृत्व में राजद का गांव गांव तक विस्तार देने की नीती को और जोर मिलेगा। उन्होंने कहा कि दल के सभी वरिष्ठ नेतागण के समक्ष यह प्रस्ताव रखना चाहेंगे कि हमलोग राजद के बैनर, पोस्टरों में अम्बेडकर, लोहिया, कर्पूरी, फुले जी के साथ साथ संत कबीर और रविदास जी के चित्र भी लगाये और उनके सीख को अपने आचरण में आत्मसात करें।

उन्होंने कहा कि अपनी कुर्सी छोड़कर जब उसी कुर्सी पर गरीबों, लाचारों, मजलूमों को बैठाएंगे तो लोग जुड़ेंगे। जनता की सरकार है। जनता को प्राथमिकता मिले। इसका ध्यान हम सबको रखना है और इसी सोच के साथ पार्टी को आगे बढ़ाना है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!