
रिश्वत लेते लोक सेवक रंगे हाथों गिरफ्तार
गोलाघाट (असम)- 13 अप्रैल। गोलाघाट जिलांतर्गत बोकाखात पीएचई डिवीजन कार्यालय के कार्यकारी अभियंता लेखाकार पुलिन सैकिया को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के संबंध में एक व्यक्ति के बिल को जारी करने के नाम पर उससे रिश्वत के रूप में 50 रुपये की मांग की गयी थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर बुधवार की देर शाम को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम द्वारा नगांव जिला के सामागुरी में उक्त लोक सेवक के आवास के पास एक जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता को रुपयों के साथ कार्यकारी अभियंता लेखाकार पुलिन सैकिया के पास भेजा गया। इसके बाद पुलिन सैकिया को रुपये लेने के तुरंत बाद रात 9.45 बजे रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता से मांगी गई रिश्वत के हिस्से के रूप में 35 हजार रुपये उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया। इसके बाद आरोपित के घर की तलाशी के दौरान अतिरिक्त 6 लाख 05 हजार 700 रुपये बरामद किए गए। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।