राष्ट्रमंडल खेल 2022 : भारोत्तोलक संकेत सरगर ने भारत को दिलाया पहला पदक

र्मिंघम- 30 जुलाई। तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलक संकेत सरगर ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुषों की 55 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीता। वह केवल 1 किलो से स्वर्ण पदक से चूक गए।

संकेत ने 248 किग्रा (स्नैच में 113 और क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा) का संयुक्त वजन उठाया। संकेत ने अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में 141 किग्रा भार उठाते समय खुद को घायल कर लिया और बार उठाने में विफल रहे, जिसके कारण वह केवल 1 किलो भार से स्वर्ण जीतने से चूक गए।

मलेशिया के बिन अनीक ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। अनीक ने कुल 249 क्रिग्रा (स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किग्रा) का वजन उठाया।

श्रीलंका के दिलंका ईशुरू कुल 225 किग्रा (स्नैच -105 किग्रा और क्लीन एंड जर्क-120 किग्रा) के बार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भारत के संकेत सरगर ने अच्छी शुरुआत की जिन्होंने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 107 किग्रा भार उठाया। उनके बाद मलेशिया के बिन अनीक ने भी 107 किग्रा वजन उठाया। हालांकि संकेत ने दूसरी लिफ्ट में 111 किग्रा भार उठा लिया, जबकि अनीक स्नैच में 111 किग्रा के अपने दूसरे प्रयास में विफल रहे।

वहीं, श्रीलंका के दिलंका ने 112 किग्रा बार उठा कर संकेत को चुनौती दी। हालांकि संकेत अपने अंतिम प्रयास में 113 किग्रा भार उठाकर स्नैच राउंड में शीर्ष पर रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!