
राज कुंद्रा पर ऑनलाइन गेमिंग से 3000 करोड़ रुपए ठगने का आरोप,
बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं !राम कदम ने कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम ‘GOD’ के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है ! शुक्रवार को राम कदम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने इस गेम के प्रचार के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। कदम ने कहा, ‘राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की। शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस गेम में प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया।’
2500 से 3000 करोड़ का घोटाला
वियान कंपनी का GOD (Game of Dots) नाम का एक खेल है। इसे एक लीगल ऑनलाइन गेम बताया गया है।यह बताया गया कि यह खेल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस खेल में इनाम की राशि देने की बात कही गई। देश भर से लोगों को ठगा गया। 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला वियान इंडस्ट्री ने किया है।’
सॉफ्ट पोर्न बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा को IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) के अलावा इन्फॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं।