
राज्य सरकार निकाय चुनाव के लिए विशेष आयोग शीघ्र गठित करें: सुशील मोदी
पटना- 20 जनवरी। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्देश के मद्देनजर निकाय चुनाव के लिए विशेष आयोग शीघ्र गठित करें । आयोग की ओर से ट्रिपल टेस्ट के बाद ही पिछड़ा के लिए आरक्षण लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट करते हुए कहा है कि नगर निकाय चुनाव में आरक्षण देने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को देखते हुए बिहार सरकार को तुरंत एक विशेष आयोग का गठन करना चाहिए। यदि इसमें देर हुई तो अप्रैल-मई में सम्भावित निकाय चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे। सुप्रीम ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष आयोग ट्रिपल टेस्ट के आधार पर यह तय करेगा कि किस नगर निकाय में किस जाति को कितना आरक्षण दिया जाना है।कोर्ट के इस आदेश का पालन नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने पर रोक लग चुकी है।राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार सरकार के नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर अविलंब कदम उठाने का सुझाव दिया है।



