ताज़ा ख़बरें

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने किया 40 IAS अधिकारियों का तबादला

जयपुर- 10 जनवरी। भजनलाल सरकार ने दूसरा बड़ा फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर पोस्टिंग दी हैं। वहीं अभय कुमार को एसीएस जलसंधान विभाग के पद पर लगाया है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित 16 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सूची के अनुसार अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त,आबकारी और टैक्सेशन में बरकरार हैं,उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बरकरार रखा है,उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है। एसीएस आनंद कुमार के पास गृह,होम गार्ड, जेल,एसीबी बरकरार रखा है। उन्हें परिवहन विभाग और रोडवेज की जगह आपदा प्रबंधन दिया है। संदीप वर्मा को एसीएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से पीडब्ल्यूडी में एसीएस लगाया गया है। श्रेया गुहा अब परिवहन विभाग की एसीएस होंगी। सीएस सुधांश पंत से सीनियर सुबोध अग्रवाल को सचिवालय से बाहर भेजा गया है। मुख्य सचिव से सीनियर अधिकारी को सचिवालय के बाहर देने की परंपरा रही है। सुबोध अग्रवाल पिछली कांग्रेस सरकार में अहम पदों पर रहे थे। उनके पास खान, पीएचईडी जैसे विभाग थे। टी रविकांत को मेडिकल से नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है। मंजू राजपाल जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की आयुक्त बनाई गई है। ग्रामीण विकास के सचिव से उनका तबादला जेडीए आयुक्त के पद पर किया गया है। महेश चंद्र शर्मा को अजमेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। संभागीय आयुक्त के साथ साथ उन्हें प्रशासक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

दो दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और नौ नए जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। पुराने जिलों में बारां,बांसवाड़ा,धौलपुर, हनुमानगढ़,चूरू,जोधपुर,पाली, भीलवाड़ा,अलवर,जैसलमेर, बीकानेर,झालावाड़,चित्तौड़गढ़, कोटा,डूंगरपुर, झुंझुनू,सिरोही, सवाईमाधोपुर,दौसा,सीकर, राजसमंद,करौली,प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर,टोंक,बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए थे। वहीं नए जिलों में केकड़ी,बालोतरा, फलौदी,अनूपगढ़,बहरोड़, डीडवाना-कुचामन,गंगापुरसिटी, सलूम्बर,ब्यावर के कलेक्टर बदले गए थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button