
राजवीर होड़लिया ने रक्तदान कर बचाई जान
भरतपुर 1 अगस्त (संवाददाता :मोनू होडलिया ) : विजय नगर (भरतपुर) निवासी सुमन जो की गर्भवती थी,प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिजन उन्हें नजदीकी जनाना हास्पिटल भरतपुर में लेकर कर गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन करके डिलेवरी करवाने के लिए कहा। इसी बीच डॉक्टर ने सुमन के लिए AB- रक्त की आवश्यकता बताई। पीड़ित के परिवार में कोई भी रक्त देने वाला नहीं था ।

किसी माध्यम से इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता मोनू होडलिया (विधान सभा प्रभारी बसपा) को मिली जिन्होंने रक्त दान के लिए अपने साथी राजवीर से बात की । राजवीर होडलिया मौके पर जाकर रक्त दान कर महिला की जान बचाई। राजवीर जी ने बहुत ही जल्दी बिना विलम्ब किये मौके पर पहुँच कर रक्त दान किया। इस मोके पर वहां DS हथैनी BBF , मोनू होडलिया विधान सभा प्रभारी बसपा, सोमेंद्र, पवन बंशीवाल उपस्थित रहे परिजन ने रक्तवीर राजवीर का बहुत बहुत आभार जताया।




