रांची- 30 अगस्त। गोंदा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर और चोरी के सामान के साथ दुर्गा कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 26 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक सोने का मंगटीका, मंगलसूत्र, अंगूठी, दो टॉप्स, 11 पीस बिछिया, एक जोड़ी पायल, 11 हजार नकद, घड़ी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धावन नगर गांधी नगर हनुमान मंदिर के पीछे एक घर में अवैध ब्राउन शुगर छुपा कर रखा हुआ है। सूचना के बाद छापेमारी टीम ने एस्बेस्टस एवं झोपड़ीनुमा घर से 26 पीला प्लास्टिक कोटेट छोटा पुडिया (वजन करीब 6.90 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया।