
यौन शोषण करने वाले कनीय अभियंता ने पीड़िता से रचाई शादी
नवादा- 06 मार्च। नवादा जिले के रजौली थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में अकबरपुर प्रखंड में बिजली विभाग में पदस्थापित जेइ दीपक कुमार ने रविवार को भगवान को साक्षी मानते हुए जिस लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, उसके साथ सात फेरा लेकर जीवन साथ निभाने की कसमें खाई। मौके पर पुलिस पदाधिकारी,बिजली विभाग के कई अधिकारी,उनके दोस्त मित्र और लड़की के परिजन उपस्थित रहे।जेइ शादी को टालने के लिए लाख प्रयास किए लेकिन उन्हें शादी करना ही पड़ा, क्योंकि लड़की और उनके परिजन इस बात पर अड़े रहे कि आपने इसे शादी के बात कह कर के इसके साथ यौन शोषण किया था।
बताते चलें कि 3 मार्च को थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने थाने में और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर कहा था कि अकबरपुर में जेई के पद पर पदस्थापित दीपक कुमार ने मेरे साथ 1 साल तक रिलेशनशिप में रहा और उसके बाद जब मैंने शादी करने के लिए कहा तो शादी से इंकार कर दिया। दबाव बनाने पर मेरे साथ मारपीट भी किया और मेरे पेट में पल रहे 3 महीने के बच्चे को भी दवा खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया। मामला को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने युवती को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास शुरू किया ।जिसके बाद शादी की प्रक्रिया की गई।



