
मेघा सूची में गड़बड़ी करने वाले DEO-DPO नपे
बिहारशरीफ- 21 जनवरी। जो उम्मीद थी,वही हुआ। आखिरकार मेधा सूची में गड़बड़ी के मामले में डीईओ केशव प्रसाद व स्थापना डीपीओ पूनम कुमारी पर कार्रवाई की गाज गिर ही गई। डीएम ने दोनों अधिकारियों को दोषी मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। अब अपनी सफाई में 24 घंटे के अंदर दोनों अधिकारियों को जवाब पेश करना होगा।डीएम शशांक शुभंकर ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि शिक्षक नियोजन की तैयारी को लेकर की गई समीक्षा बैठक में पता चला कि कई नवसृजित,विस्तारित,नगर निगम,नगर पंचायत और नगर परिषद नियोजन इकाइयों द्वारा जारी मेधा सूची में कई गड़बड़ियां की गयी हैं।
इस कारण बड़े अधिकारियों को भेजकर सूची की जांच करानी पड़ी और काउंसिलिंग की निर्धारित तिथि को विस्तारित करने की आवश्यकता पड़ी। इतना ही नहीं समीक्षा में यह भी पता चला कि काउंसिलिंग की निर्धारित अवधि से पहले मेघा सूची का जिला की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। सबसे हैरत की बात तो यह है कि इन अधिकारियों द्वारा शिक्षक नियोजन की चल रही तैयारी के संबंध में कभी भी उन्हें अवगत नहीं कराया गया। इन कारणों से दोनों अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।



