
क्राइम
मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ म्यांमार के 3 नागरिक गिरफ्तार
आइजोल- 10 अगस्त। मिजोरम में म्यांमार के तीन नागरिकों को भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सेरचिप जिला पुलिस की टीम ने बुधवार को एक वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
बरामद विस्फोटकों में 7800 जिलेटिन नियो जैल, 4063 डेटोनेटर और 700 मीटर फ्यूज वायर शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान म्यांमार निवासी पसुआ (45), वानचुंगनुंगा (35) और संगलियाथांगा (27) के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को मणिपुर के चुराचांदपुर के नागथल गांव से चार पुरुष और एक महिला समेत म्यांमार के पांच नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।



