महिला आरक्षण विधेयक पर बोली मंत्री स्मृति ईरानी, 1974 में जनसंघ ने महिला आरक्षण की बात की

नई दिल्ली-20 सितंबर। संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि 1974 में जनसंघ ने महिला आरक्षण की बात की। भाजपा ने महिलाओं को आरक्षण दिया है। लोकसभा में बुधवार को अल्पसंख्यक आरक्षण न देने के आरोप पर स्मृति ईरानी ने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण वर्जित है।

विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता उनके पास थी, चमन उन्होंने लूटा वरना आज कब की ये घोषणा हो चुकी होती। यूपीए सरकार कमजोर बिल लेकर आई थी। उन्होंने कहा, ”अगर हम संविधान की गरिमा के नजरिए से देखें तो इस विधेयक के जरिए लक्ष्मी ने संवैधानिक रूप ले लिया है।” महिलाओं का सशक्तीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। आज आयुष्मान योजनाओं के जरिए महिलाओं को देशभर में इलाज मिल रहा है। उज्जवला योजना के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को लाभ मिला है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!