किसान नेता मनु देव सिनसिनी के ट्वीट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा कर रख दी है स्वच्छ और स्पष्ट वक्ता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके भरतपुर के किसान नेता मनु देव सिनसिनी ने आज की राजनीतिक उठापटक को देखते हुए किए गए शायराना ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं मनु देव ने लिखा है
“फिर वही मौसम,
वही बादल वही बारिश वही बिजली,
परिंदे भी वही घोंसले और दरख़्त भी वही हैं,
बस कुछ दरख़्त गिरने हैं कुछ घोसलें टूटने हैं,
क्योंकि वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है…”
# राजस्थान इस ट्वीट के अपने अलग ही मायने हैं राजनीतिक गहमागहमी के माहौल में जैसे ही मनु देव सिनसिनी का ट्वीट सोशल मीडिया पर आया लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया लोग ट्वीट पर कमेंट और रिट्वीट करके आनंद ले रहे हैं