

मधुबनी। नगर थाना क्षेत्र स्थित एक्सीस बैंक के पास नकाब पोष छह अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया। एक्सीस बैंक के एटीएम में रूपया डालने वैन से पहुंची बैंक कर्मियों से रिवाल्वर का भय दिखाकर लुटने का प्रयास किया। गार्ड के विरोध करने पर अपराधियों ने रिवाल्वर से फायरिंग कर दिया। जिसमें एक गार्ड गंभीर तौर पर जख्मी हो गए। रूपया भरा बक्सा का ताला तोड़ा दिया। परंतू स्थानीय लोगों ने जैसी विरोध करना शुरू किया। जिसके बाद अपराधी रिवाल्वर दिखाते फरार हो गया। इधर लुट की सुचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। जबकि जख्मी एटीएम में रूपया डालने वाले गार्ड को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। लुट कितना का हुआ,उसका पुलिस जांच कर रही है।



