
मधुबनी-रैयाम मुख्य सड़क पर व्यवसायी रिजायल होदा से 50 हजार की लूट, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस विफल
मधुबनी- 04 मई। जिले में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा चोक से आगे मधुबनी रैयाम मुख्य सड़क पर बुधवार 03 मई की देर शाम करीब 8ः30 बजे हथियार से लैस बाईक सवार दो अपराधियों ने बिस्फी थाना क्षेत्र के औंसी गांव निवासी रिजाउल होदा को जख्मी कर लगभग 50 हजार रूपये के लुट वारदात को अंजाम दिया। जख्मी व्यवसायी रिजाउल होदा ने बताया कि दुकानों से रूपया कलेक्शन अपने बाईक से घर औंसी जा रहे थे कि अचानक क्रिप्स अस्पताल से आगे करीब 200 मीटर की दुरी पर एक बाईक पर दो व्यक्ति ओवर टैक करने लगे और आगे जाकर मेरी बाईक को घेर लिया। तथा बैग में रखे 50 हजार रूपय छीनने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर मुझे पिस्टोल के बट से सर पर वार कर दिया। जख्मी कर मेरा रूपया भरा बैग छीनकर दोनों अपराधी मधुबनी की ओर वापस निकल गए। इसकी सुचना नगर थाना को दी। नगर थाना पुलिस सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर चैकिंग अभियान चलाया। मालुम हो कि आए दिन मधुबनी रैयाम मुख्य सड़क सड़क पर छोटी-बड़ा घटना हो रही है। परंतू नगर थाना पुलिस उसे रोकने में विफल साबित हो रही है। इधर अगर नगर थाना पुलिस की मामने, तो अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रहा है।



