
मधुबनी में 05 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, DEO ने सरकारी एवं निजी स्कूलों को जारी किया निर्देश
मधुबनी- 01 जनवरी। मधुबनी जिले के सभी स्कूलों को 02 जनवरी से 05 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रविवार को मौसम विभाग से मिले अपडेट के बाद यह फैसला लिया है। बताते चलें कि मधुबनी के तापमान में रविवार को भारी गिरवाट दर्ज की गई है। नए वर्ष का आगाज कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है। इसको देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मधुबनी जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रारंभिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को 02 जनवरी से 05 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।
मधुबनी जिले में सर्द हवा चलने के कारण सर्दी बढ़ गई है। इसके साथ ही सुबह और शाम में शीतलहर भी चल रही है। मधुबनी जिला प्रशासन की ओर से कुछ दिन पहले मधुबनी में ठंड के देखते हुए 31 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दी गई थी। परंतु, शीतलहर को देखते हुए मधुबनी जिला प्रशासन की ओर से अब इस छुट्टी को बढ़ाकर पांच जनवरी तक दिया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में पांच जनवरी तक शैक्षणिक कार्य बंद कर दिया गया है। जबकि स्कूलों के अन्य कार्यो में शिक्षक लगे रहेंगे।
इस संबंध में डीईओ मधुबनी ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है। तथा 02 जनवरी से 05 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है।



