
मधुबनी-15 नवंबर। पिछले दिनों मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के अफिसर काॅलोनी स्थित एक खंडहर मकान से भौआड़ा वार्ड संख्या-22 निवासी 29 वर्षीय लड़की गुलशन खातुन का शव बरामद हुआ था। जिस मामले में पुलिसिया कार्रवाई शुन्य है। जिसके खिलाफ भौआड़ा के युवाओं एवं महिलाओं ने गुलशन के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व कर रहे युवाओं एवं महिलाओं ने बताया कि गुलशन मामले में पुलिस की कार्रवाई शुन्य से लगता है कि गरीब को न्याय नही मिलने वाला है। अगर ऐसा नही है,तो फिर पुलिस अभीतक पुरे मामले में किसी तरह की कार्रवाई क्यो नही की है?
इन लोगों ने कहा कि अगर अभिलंब पुलिस हत्या मामले में गिरफ्तारी एवं पुरे मामले का खुलासा नही करती है,तो इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी संख्या में सड़क पर उतर कर विरोध प्रर्दशन किया जाएगा।

कैंडल मार्च में अंजूमन इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मो अमानुल्लाह खान,प्रवेज हसन दानिस,फहीम बकर मुसा,विजय श्री टुन्ना,रूखसाना खातुन,जहाना खातुन,मो इकबाल सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।
क्या है पुरा मामला—
पिछले दिनों 9 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के ऑफिर कॉलोनी में एक बंद पड़े पड़े सरकारी फ्लैट से गुलशन खातुन का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। पुलिस आनन-फानन में शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतिका के परिजन को सौंप दिया। परंतु पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। यहीं कारण है कि अभी तक इस मामले का पुलिस सुराग लगाने में विफल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गरीब की मदद नही कर रही है। जिस कारण सोमवार को भौआड़ा एवं आसपास के लोग आक्रोशित हुए। तथा कैंडल मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर अभिलंब पुलिस हत्या मामले का खुलासा नही करती है तो इस मामले को लेकर आन्दोलन किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन से मांग किया कि पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर हर संभव मदद दिया जाए।



