मधुबनी- 01 मई। मजदूर दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित एक होटल के सभागार में नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी गणेश कुमार महारान के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों एवं पदाधिकारी का पाग दो पटा पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में मजदूरों के उपर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के अत्याधुनिक युग में लाख मशीन आ जाए, पर मजदूर के बिना सारा काम अधुरा रह जाता है, आज नगर निगम मधुबनी के सभी कर्मचारी सुबह होते ही अपने कर्तव्यनिष्ठा के साथ शहरों की सड़क चोराहे एवं गली मुहल्लों को साफ करने में जुट जाते हैं। कार्यक्रम में मधुबनी नगर निगम के सिटी मैनेजर राज मणि गुप्ता,पर्यावरण पदाधिकारीगण मनोज कुमार,सुपरवाइजर बिनोद राम,अशोक राम,विशाल,रमेश,दिनेश,बेचन राम,गुड्डू चोधरी,राम चन्द्र महतो,अनिवार्य रहमान, सोनू कुमार, मनोज कुमार,पंकज, राहुल विरोध झा एवं मंच संचालन सहयोगी मुकेश कुमार के अलावे सैकड़ों महिला सफाई कर्मी भी उपस्थित थे।