28 जुलाई: विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने राष्ट्रीय भू-अनुसंधान के विद्वानों की बैठक (नेशनल जिओ-रिसर्च स्कॉलर्स मीट -एनजीआरएसएम) में भूजल, हिमनदों (ग्लेशियरों), अन्य जल संसाधनों, जलवायु परिवर्तन और इसके समाधान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और प्राकृतिक आपदा के खतरों को कम करने के विद्वानों की बैठक) के अध्ययन में पृथ्वी विज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया।
“सतत विकास के लिए पृथ्वी विज्ञान” विषय पर आधारित 5वीं राष्ट्रीय भू-अनुसंधान विद्वानों की बैठक (एनजीआरएसएम) का आयोजन हाल में ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्थान – वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान (डब्ल्यूआईएचजी), देहरादून में एक वेबिनार के माध्यम से किया गया था। वेबिनार में प्राकृतिक संसाधन, जल प्रबंधन, भूकंप, मानसून, जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएँ, नदी प्रणालियाँ इत्यादि विषयों पर विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा अपने-अपने प्रस्तुतीकरण दिए गए ।
इस दो दिवसीय वेबिनार में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों/संगठनों के 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान देश भर के प्रतिष्ठित वक्ताओं और शोध विद्वानों द्वारा कई आमंत्रित वार्ताएं भी शामिल की गई थीं। परस्पर सम्वाद के सत्र में नवोदित शोधकर्ताओं के कई प्रश्न भी सामने आए।
आरएसी डब्ल्यूआईएचजी के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेश नायक ने उन विभिन्न उन्नत तकनीकों पर बात की जिनका उपयोग समाज के सतत विकास को बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।
एसईआरबी के सचिव प्रो. संदीप वर्मा ने शोधकर्ताओं के लिए अवसरों के बारे में विस्तार से बताया वहीं डब्ल्यूआईएचजी के प्रशासनिक निकाय के अध्यक्ष प्रो. अशोक साहनी ने युवा शोधार्थियों (विद्वानों) को प्रेरित किया।
एनजीआरएसएम 2016 में डब्ल्यूआईएचजी के एक नियमित वार्षिक कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ था और जिसका उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं और छात्रों को अपनी रूचि के शोध हितों में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना, उन्हें अपने शोध कार्य को साझा करने एवं अपने साथियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने और अपने विचारों को परिष्कृत करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। यह आयोजन उन्हें प्रख्यात भू-वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने और भू-वैज्ञानिक अनुसंधान में नवीनतम रुझानों को समझने का अच्छा अवसर भी प्रदान करता है।