
मधुबनी। समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा किशोरावस्था में कौशल विकास के रोल प्ले कार्यक्रम में बेहतर करने वाले स्कूल की छात्राओं को प्रशस्ती पत्र दिया गया। तथा उन्हें पुरस्कार स्वरुप कॉपी,कलम व अन्य पठन पाठन सामग्री भेंट किया गया। डीपीओ चंदन प्रभाकर के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग प्रभारी आशा कुमारी व अन्य शिक्षिकाओं ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूलों की ग्रेडिंग भी की गयी। जिसमें शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रओं की प्रस्तुती की खूब सराहना हुई और इस स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन प्रथम स्थान हासिल किया। यहां की छात्राओं ने किशोरावस्था में आकर्षण और चुनौतियों से जुझती बच्चियों की भावना को नाटक के माध्यम से समाज के प्रस्तुती दी। जिसमें प्रियंका,नंदन प्रिया,चांदनी,संध्या,चंदा व रागिनी ने भाग लिया। उमावि दुल्लीपट्टी की छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान गीत गाकर इसकी बुराई एवं इसके निदान के उपाय को रेखाांकित किया। इसमें पायल कुमारी,अनु कुमारी,सिमरन कुमारी,तनीषा एवं आंचल ने भाग लिया। वहीं प्लस टू मनमोहन उवि रामपट्टी की छात्राओं की प्रस्तुती को चोथा स्थान मिला। जिसमें रिद्धि,सोनाली ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उमावि मलमल कलुआही की छात्राओं की प्रस्तुती को तृतीय स्थान मिला। यहां की रिद्धी,खूश्बू,रीता,संगीता व चांदनी ने झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया। कजरी लोक गीत मासूमा व ब्यूटी,नशा नाटक को रीना व रिद्धी व नाटक में संजना, खूश्बू,रीना,मेधा,रिद्धी,पूनम, मासूमा, खुश्बू ने भाग लिये। वहीं डीएनपी उवि भराम की छात्राओं ने नशाखोरी से पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित करते नाटक को प्रस्तुत किया। इसे द्वितीय स्थान मिला। जिसमें साक्षी,श्रुति,अनिता,शगुप्ता, शुश्बू, साक्षी सेकेंड,साक्षी थ्री,पूजा व साक्षी चतुर्थ ने भाग लिया। मौके पर एपीओ सतीश कुमार सिंह,हरिश्चंद्र,शिवगंगा बालिका प्लस टू की शिक्षिका डा.मीनाक्षी कुमारी,डीएनपी परियोजना प्लस टू भराम के शिव कुमार सिंह,आभा,कनक,श्याम सुंदर झा, प्लस टू मनमोहन उवि की चंदन कुमारी व उत्क्रमित मध्य विधालय दुल्लीपट्टी के देवचंद्र ठाकुर व अन्य थे।



