
बेगूसराय: लूटकांड का सरगना सहित 9 अपराधी गिरफ्तार,7 मामले का उद्भेदन
बेगूसराय- 11 जनवरी। बेगूसराय में बढ़ते अपराध का आरोप झेल रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र एवं शहर के आसपास हुए सात लूट कांड का खुलासा किया है। इस मामले में नौ अपराधियों को हथियार, गोली, नगद, मोटरसाइकिल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के उद्भेदन के लिए तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाया गया था। टीम में शामिल सभी सदस्य, चिता बल, तकनीकी अनुसंधान टीम एवं विशेष छापेमारी दल ने कई जगह पर लगातार छापेमारी लूट कांड के सरगना सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
चकिया ओपी क्षेत्र के नवटोलिया बिंद टोली सिमरिया में अपराधियों के जमा होकर डकैती करने की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस टीम ने लूट के सरगना बिंद टोली सिमरिया निवासी सरगना विपिन कुमार उर्फ घेंघा, श्रवण महतो, राज कुमार, सुलेंद्र उर्फ सोलिया, जोगी महतो उर्फ छोटू उर्फ मामू एवं रूपेश कुमार उर्फ टिटही को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा निवासी पीयूष कुमार उर्फ कारी, मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी निवासी देवव्रत तथा उलाव निवासी सूरज पाठक उर्फ देवा को भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से छह देसी पिस्तौल, छह गोली, एक खोखा, पांच मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल एवं 20 हजार सात सौ रुपया नगद बरामद किया गया है। पूछताछ में बिंद टोली से गिरफ्तार बदमाशों ने बीहट, उलाव, बरौनी डेयरी के समीप तथा जीरोमाइल सहित विभिन्न जगहों पर हुए सात लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। इस गिरोह द्वारा आसपास के जिलों में भी लूट कांड करने का इनपुट मिला है, जिस आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। गिरफ्तार सभी बदमाशों के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर स्पीडी ट्रायल किया जाएगा। फुलवड़िया में हुई लूट में लाइनर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उलाव चौक पर हुए लूट कांड में गिरफ्तार सामने का ही कपड़ा दुकानदार सूरज पाठक ने दस हजार के लोभ में लाइनर की भूमिका निभाई थी। एसपी ने बताया कि एफसीआई ओपी क्षेत्र में हुए लूट कांड का मात्र दो दिन में उद्भेदन करने के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा तथा डीआईजी से भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।



