नई दिल्ली- 22 अप्रैल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े कुछ लोग दिल्लीवासियों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा के लोग पहले लोगों से पैसे की मांग कर करते हैं जो मना करता है उसके घर या दुकान पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देते हैं।
सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपने विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि वह जनता के साथ खड़े रहें। क्षेत्र में इस तरह की कोई ऐसी शिकायत आती है तो जनता की मदद करें। सिसोदिया ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के कुछ लोगों ने उनसे इस तरह की शिकायत की हैं। लोग इस बात से डरे हैं क्योंकि अगर निगम कमी निकालने पर तुल जाए तो कुछ न कुछ निकल ही आएगा। ऐसे में लोगों में डर का माहौल है। लेकिन दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एमसीडी से विदाई तय है इस लिए भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरी दिल्ली से इस तरह की कई शिकायतें आ रहीं हैं। दिल्ली के लोग इस उगाही से परेशान हैं।