
बुरहान वानी के प्रशंसक को पाकिस्तान ने बनाया राजदूत, अमेरिका ने रोकी नियुक्ति
वाशिंगटन- 31 जनवरी। पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर बुरहान वानी के प्रशंसक मसूद खान को अमेरिका का राजदूत नियुक्त कर दिया। अमेरिकी सांसद के विरोध करने पर पाकिस्तानी राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति रोक दी गई है। अमेरिकी सांसद स्कॉट पैरी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर मसूद खान के नाम को अमेरिका में पाकिस्तान के अगले राजदूत के रूप में स्वीकार न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा है कि मसूद खान के आतंकी बुरहान वानी के साथ संबंध रहे हैं। अमेरिकी सांसद ने चिट्ठी में लिखा है कि वे इस बात से उत्साहित हैं कि विदेश विभाग ने कथित तौर पर मसूद खान को पाकिस्तान के नए राजदूत के रूप में मंजूरी देने पर रोक लगा दी है लेकिन सिर्फ रोक लगाने को अपर्याप्त बताते हुए उन्होंने राष्ट्रपति बिडेन से आग्रह किया है कि पाकिस्तान सरकार के इस प्रयास को खारिज किया जाए।
स्कॉट पैरी ने कहा कि इमरान खान ने आतंकवादियों के हिमायती को नामित किया है। मसूद खान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और उसके पूर्व कमांडर बुरहान वानी की प्रशंसा कर चुके हैं। ऐसे में मसूद की नियुक्ति को रद्द करके आतंक के समर्थन को खारिज किया जा सकता है।



