
नई दिल्ली- 20 सितंबर। हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार से जल्द ही विमानों के किराये में कमी आ सकती है। दरअसल राज्य सरकार ने गया हवाईअड्डे पर एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) को 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है।
बिहार सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में वैट की कटौती की मंजूरी दी। एटीएफ पर वैट की दर घटाये जाने से विमानों की आवाजाही बढ़ेगी। राज्य सरकार के इस कदम से अब बिहार के गया हवाई अड्डे पर एटीएफ की बिक्री पर केवल 4 फीसदी का वैट लगेगा। वैट में की गई इस कटौती से विमान ईंधन की कीमत में गिरावट आएगी। इससे विमानों के किराये में भी कटौती देखने को मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 राज्यों से एटीएफ पर वैट घटाने की मांग की थी, जिनमें बिहार भी शामिल था। इसके बाद कई राज्यों ने वैट को कम किया था। सिंधिया ने राज्यों से अनुरोध किया था कि वे वैट की दर को 20-30 फीसदी से घटाकर 1-4 फीसदी पर लेकर आएं।



