बिहार में कॉब का 32वां शोरूम मधुबनी में खुला

मधुबनी/बिहार। महिला कॉलेज रोड स्थित कॉब के शोरूम का भव्य उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर महासेठ,पूर्व विधायक फैयाज अहमद एवं समाज सेवी सुनील नायक के द्वारा संयुक्त रूप किया गया। मौके पर विधायक समीर महासेठ ने कहा कि इस तरह के शो रूम खुलने से शहरवासियों को एक नए शॉपिंग का अनुभव देगा। यहां पूर्ण रूप से वातानुकूलित वातावरण में आधुनिक डिज़ाइन के कपड़े और सम्पूर्ण पुरुष के रेंज यहां एक छत के नीचे उपलब्ध हो गए हैं। जबकि बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने कहा कि ये आज-कल के युवाओं के लिए,यहां आकर्षक परिधान उपलब्ध हैं। जबकि केडीपीएस कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा कि कॉब का बिहार में 32वां शोरूम और मधुबनी जिले का यह पहला शोरूम है। मौके पर डॉ०अजित कुमार सिंह,राम कुमार महासेठ,ई०शशि सिंह,रोहण कुमार महासेठ,रंजीत मिश्रा, मनोज कुमार,दुष्यन्त सिंह,अधिवक्ता सूरज कुमार,कौशिक कुमार,सन्नी प्रधान, राजू स्मार्ट उपस्थित थे।



