
बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत
पटना- 14 जून। बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो गयी। मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में दो, रोहतास में दो और मधेपुरा जिले में चार मजदूरों की मौत हो गयी। साथ ही करीब 26 लोग घायल हो गये।
मुजफ्फरपुर के सकरा थानाक्षेत्र के एननएच-28 पर भठंडी पेट्रोल पम्प और अशोक बिहार लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक कांटी नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला नरसंडा के रहने वाले बिरेंद्र ठाकुर के पुत्र 25 वर्षीय शशि भूषण और विजय ठाकुर का पुत्र 24 वर्षीय विक्की कुमार है। सकरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। दोनों युवक बाइक से सकरा से कांटी जा रहे थे तभी बाइक की टक्कर अज्ञात ट्रैक्टर से हो गयी।
रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ के पास एक अनियंत्रित मिनी बस और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार सवार एक महिला सहित कार के ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक महिला निमिषा श्रीवास्तव नोखा के आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी। उनके कार का ड्राइवर मोनू कुमार की भी मौत हो गई। मृतक महिला निमिषा श्रीवास्तव डालमियानगर की रहने वाली थी जबकि ड्राइवर मोनू कुमार अकोढ़ीगोला का निवासी था। महिला बैंक अधिकारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि कार के ड्राइवर की मौत अस्पताल जाने के दौरान सासाराम में हुई।
मधेपुरा के मजदूरों को लेकर पंजाब के पटियाला जा रही बस एनएच-28 पर यूपी के कुशीनगर में हाटा नगर के पास बालू से लदे ट्रक से टकरा गयी। बताया जा रहा है कि बस में 80 मजदूर सवार थे। सभी मजदूरों को धान की रोपाई के लिए पटियाला ले जाया जा रहा था। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों में बिहार और पंजाब के मजदूर शामिल हैं। घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
चारों मृतकों में मधेपुरा निवासी 19 वर्षीय संदीप, मधेपुरा के ही 60 वर्षीय हृदयानंद, 28 वर्षीय पुरन कुमार और 24 वर्षीय मधेपुरा निवासी सुशील सदा भी शामिल है।



