बिहार में अपराधी बेलगाम,मधुबनी में रेलवे कर्मी की बेरहमी से हत्या

मधुबनी/बिहार। मधुबनी जिला के राजनगर रेलवे स्टेशन गुमटी नम्बर 20 पर कार्यरत रेलवे कर्मी 25 वर्षीय रंजीत पासवान की अज्ञात अपराधियों ने तेजधारदार हत्यारों से गोद गोद कर हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर रेलवे स्टेशन गुमटी नम्बर 20 से लगभग 100 सौ मीटर की दूरी पर गेटमेन रेल कर्मी रंजीत पासवान का शव पुलिस ने बरामद किया है। रंजीत पासवान दरभंगा जिला के हायाघाट पूर्वी निवासी स्वर्गीय बचूं पासवान के पुत्र थे। जो वर्ष 2012 से रेलवे गुमटी नम्बर 20 गेटमैन पद पर कार्यरत थे। तथा अपने परिजन का एकलौता पुत्र था। हत्या का कारण पता लगाने में जीआरपी एवं जयनगर रेल पुलिस जुट गई है। मौके पर पहुंचे दरभंगा रेलवे थाना प्रभारी मो0 हारून रशीद ने बताया कि विभाग के द्वारा जैसे ही सूचना मिली गेटमैन की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को रेल ट्रैक से दो मीटर की दूरी पर फेंक दिया है। घटना स्थल पर पहुंचकर दरभंगा रेलवे थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया निर्मम मानवता शर्मशार कर देने हत्या है। अपराधियों ने तेज धारदार हथियारों से हत्या को अंजाम दिया है। शव को जीआरपी ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। तथा मामले के अनुसंधान में जुट गई है। मृतक की पत्नी डीजी कुमारी ने बताया कि रात्रि समय लगभग आठ बजे मेरे पति के मोबाईल पर फोन रामचन्द्र नामक व्यक्ति का आया। तथा कहा कि रंजीत डेरा से बाहर निकलो। जिसके बाद वह निकल गए। काफी समय बीत जाने के बाद जब डेरा नही पहुंचे,मैंने उन्होंने कॉल किया,तो पति का मोबाईल नम्बर बन्द पाया। रातभर परेशान हो गई। सुबह लगभग पांच बजे किसी परोस महिला के द्वारा उसे सूचना मिली कि आपके पति रंजीत कुमार पासवान का शव रेल ट्रैक देखा गया है। रंजीत कुमार पासवान के पिता बचूं पासवान की 2011 के मृत्यु उपरान्त 2012 में राजनगर गेटमैन नोकरी हुआ था। वह गुमटी नम्बर 20 में गेटमैन के पद पर कार्यरत थे। रंजीत के तीन पुत्र है। जिसमें 8 वर्षीय प्रतुष कुमार,6 वर्षीय प्रत्येक्ष कुमार एवं ढ़ाई वर्षीय कृति कुमार के साथ-साथ पत्नी डीजी कुमारी आठ महीने की गर्वती है। दरभंगा रेलवे थाना प्रभारी मो0 हारून रशीद ने बताया कि पुरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द अपराधियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



