पटना- 09 सितंबर। बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अगले सत्र 2023-2026 के लिए कराई गयी ई-वोटिंग का रिजल्ट आ गया है। मतदान के बाद विभिन्न पदों के लिए चुने गए सदस्यों की घोषणा की गई है।
संघ के राज्य अध्यक्ष के लिए राजीव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष के लिए मुकुंद एवं अखिलेश कुमार, महामंत्री नीरज मिश्रा, संयुक्त मंत्री मनीष कुमार एवं साधना कुमारी,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह,कार्यालय मंत्री मुकेश कुमार यादव,अंकेक्षण मंत्री धीरज कुमार को निर्वाचित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह चुनाव बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण ने पांच सितंबर को कराई थी।