
मधुबनी/बिहार। रविवार को लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शर्मनाक हरकत सामने आया है। जहां 55 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक ने एक दवा लेने आई 12 वर्षीया महादलीत बीमार लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता की स्थिति बेहद खराब है। घटना के बाद पीड़िता बच्ची ने बदहवास हालत में रोती हुई अपने घर पहुंची। तथा अपनी मां से आपबीती सुनाई। घटना के बाद लड़की के मां उसे लेकर थाने आई और थानाध्यक्ष को घटना से अवगत कराया। मां के लिखित ब्यान के आधार पर थाने में एससी-एसटी एक्ट एवं पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिसमे ग्रामीण चिकित्सक थाना क्षेत्र के व्रहमोत्र के रामबाबू प्रसाद को नामजद किया गया। मामला दर्ज होने के तुरंत बाद त्वरित करवाई करते हुए लौकहा पुलिस ने नामजद आरोपित के घर पर छापामारी की और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया।



