कटिहार- 25 अप्रैल। जिले के रौतारा थाना अंतर्गत राजवाड़ा गांव में पीएफआई सदस्य मो. हसन एवं छापी गांव के मोहम्मद निजाम के घर पर मंगलवार को एनआईए की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी दल के साथ स्थानीय थाना के पुलिस भी मौजूद थी। छापामारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी एवं आरोपित के घर से किसी प्रकार के आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एनआईए की टीम ने आठ सितंबर 2023 को जिले के बरारी थाना अंतर्गत कठौतिया गांव में पीएफआई के सीनियर सदस्य अब्दुल रहमान नदवी एवं हसनगंज के बंसी बाड़ी गांव में पीएफआई के सक्रिय नेता महबूब आलम नदवी के घर छापेमारी की थी। इस दौरान पीएफआई के दोनों सदस्य घर से फरार हों गए थे।
