
बिहार की कुढ़नी विस सीट पर उपचुनाव की घोषणा, मतदान 5 दिसम्बर को
पटना- 05 नवंबर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने इससे जुड़ी नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को होगा। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, नामांकन की स्क्रूटनी 18 नवंबर, नामांकन वापसी 21 नवंबर, मतदान पांच दिसंबर और मतगणना आठ दिसंबर को होगा।
उल्लेखनीय है कि कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी राज्यसभा में जदयू के सदस्य रहते एलटीसी घोटाले में दोषी पाए गए थे। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इस केस में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद बीते 13 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने उनकी विस सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी किया था।



