मधुबनी- 20 नवंबर। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी मल्लाह टोल में सूर्य पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। मौके पर कलशयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल एवं युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलशयात्रा पूजा स्थल से निकलकर धेपुरा दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना के साथ कलशपात्र में जल भरकर पुनः पूजा स्थल में कलश की स्थापना की। कलश यात्रा में शामिल विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल ने कहा कि आप सभी शुद्ध और शात्विक मन से भगवान सूर्य की पूजा का श्रवण कर अपने जीवन में अमल करें, तभी मानव जीवन की सार्थक होगा। युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि हमें कोई भी पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस तरह के आयोजन से सारा वातावरण भक्तिमय और शुद्ध हो जाता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव,सरपंच मो. इरफान, पूजा कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार साहनी,सचिन भारती,लाल साह,राम प्रमोद सहनी,धनराज सहनी,सरोज कुमार,सुशील कुमार सहनी,राजेश सहनी,प्रमोद कुमार,मो. जकी अहमद पम्मू,मो. गालिब आदि मौजूद थे।