बाइडन प्रशासन ने किया आश्वस्त, अमेरिका में पुलिस वाहन से टकराकर भारतीय छात्रा की मौत की होगी जांच

वाशिंगटन- 14 सितंबर। अमेरिका के सिएटल में पुलिस की गाड़ी से टकराकर भारतीय छात्रा की मौत की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। भारत सरकार की ओर से यह मसला उठाए जाने के बाद बाइडन प्रशासन ने आपराधिक जांच की बात कही है।

23 वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को तेज गति से आ रहे पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि जाह्नवी उछलकर सौ फुट दूर जाकर गिरी थी और उसकी मौत हो गयी थी। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया और कंडुला की हत्या तथा वाशिंगटन राज्य के सिएटल में पुलिस अधिकारी के अत्यधिक असंवेदनशील व्यवहार पर त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई।

अब तक सामने आई जानकारी में पता चला है कि जाह्नवी कुंडला की मौत उस समय हुई थी जब पुलिस अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। ओवरडोज की रिपोर्ट के बाद वह रास्ते में 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। सिएटल पुलिस द्वारा जारी फुटेज में अधिकारी डैनियल ऑडरर इस भयावह दुर्घटना के बारे में हंसते हुए कहते नजर आए कि डेव की गलती हो सकती है या आपराधिक जांच आवश्यक है।

अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कंडुला की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया है। बाइडन प्रशासन ने भारत सरकार को घटना की त्वरित जांच कराने और इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने राजदूत और भारत सरकार को आश्वासन दिया कि उन्होंने पूरी घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। वे वाशिंगटन डीसी से इसकी जांच की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्याप्त जवाबदेही हो।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!